जिहाद और ‘बाबर’ नाम से मस्जिद के विरोध के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को जान से मारने की धमकी

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र के कसगरान निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयानों के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मौलाना रजवी का कहना है कि उन्होंने मौलाना महमूद मदनी के जिहाद से जुड़े बयान और तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबर के नाम से मस्जिद बनाए जाने के ऐलान का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत में जिहाद की कोई जगह नहीं है और बाबर के नाम पर किसी भी मस्जिद या निर्माण से देश और समाज में तनाव पैदा हो सकता है। उनके अनुसार, इसी विरोध के बाद से उन्हें अज्ञात नंबरों से लगातार फोन कॉल आ रहे और मैसेज भी आ रहे हैं, जिनमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मौलाना का आरोप है कि केवल धमकियां ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की भी साजिश की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
पुलिस ने मौलाना की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और धमकी भरे कॉल्स की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed