होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फ्री व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन।
बरेली। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, सहयोगी जेसीआई (जेसीआई) बरेली मैग्नेट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में फ्री व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम “मानवता की सेवा – सक्षम भविष्य की ओर कदम” की भावना को साकार करने के उद्देश्य से पांचाल सभागार, महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों एवं जागरूकों को फ्री व्हीलचेयर प्रदान की गई, जिससे उनके दैनिक जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता बढ़ सके। आयोजन के दौरान मेहमानों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना केवल लाभान्वित नहीं, बल्कि सामूहिक संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। व्हील चेयरपर्स देखरेख के बदलावों पर जो मुस्कान दिखाई दी, वह इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता थी। यह सिर्फ व्हीलचेयर नहीं है, बल्कि चलने की आजादी, आत्मसम्मान से जीने का साधन भी हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने हॉपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने लाभार्थियों को अपने दिव्यांग बच्चों का सहयोग करने और जीवन में आगे बढ़ाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुए जीवन्त उदाहरण दिए।
इस अवसर पर हॉपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक कृष्ण गोपाल राज ने अपने उद्बोधन में कहा,
हमारा उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। एक व्हीलचेयर किसी दिव्यांग के लिए सिर्फ साधन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीने का अवसर है। जब समाज साथ खड़ा होता है, तब असंभव भी संभव हो जाता है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ‘वन टीचर वन कॉल’ फाउंडेशन की संस्थापक दीपमाला पाण्डेय जी ने अपने प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने भावुक शब्दों में बताया कि व्हीलचेयर किसी दिव्यांग व्यक्ति के जीवन में रंग भर सकती है। यह उसे दूसरों पर निर्भर रहने से मुक्त कर, आत्मबल और नई ऊर्जा प्रदान करती है। एक छोटी-सी मदद किसी के पूरे जीवन की दिशा बदल सकती है।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सेवा का यह सफर तभी आगे बढ़ेगा जब हम सब मिलकर जिम्मेदारी निभाएं।
होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से जागरूकता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। जे सीआई बरेली मैग्नेट सिटी के सहयोग से यह पहल और भी व्यापक रूप ले है, जिससे अधिक से अधिक देखरेख तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
कार्यक्रम में जेसीआई क्लब की तरफ से निमित अग्रवाल, मोहित गोयल, हर्षित अग्रवाल, मेहुल निमानी, व होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक कृष्ण गोपाल राज, वन टीचर वन कॉल की संस्थापक दीपमाला पाण्डेय, संस्था के सदस्य नीतीश पाण्डेय, दीपाली सक्सेना, प्राची, प्रवीणा श्रीवास्तव, भरत सिंह, विश्व कीर्ति, पुष्पराज, नरेश पाल, शिखा अग्रवाल, शालिनी सक्सेना, अंजू अग्रवाल, सामाजिक सौहार्द, शिक्षा शास्त्री, प्रतिभागी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। अभिभावकों ने व्हीलचेयर प्राप्त कर संचालकों का आभार व्यक्त किया और इसे अपने जीवन में नई उम्मीद और सहारा बताया।
आयोजन के अंत में संस्था की ओर से यह संकल्प दोहराया गया कि मानवता की सेवा के इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा और समाज के हर जागरूक व्यक्ति तक सहायता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
