सहसवान। सोमवार को भी नरौरा बैराज से गंगा में पानी छोड़ने का सिलसिला जारी रहा। इसके चलते गंगा का जलस्तर अभी भी बढा हुआ है और डूब क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इधर, जलस्तर बढे होने के बावजूद गंगा ने बसौलिया गांव के पास कृषि भूमि का कटान शुरू कर दिया है। हालांकि यहां कटान स्थल की दूरी गंगा महावा बांध से करीब दो सौ मीटर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि यदि जलस्तर घटने बढने की दशा में गंगा ने तेजी से कटान किया तो गंगा महावा बांध को भी खतरा हो सकता है। बाढ खंड इस संभावना से इंकार कर रहा है। सोमवार को भी नरौरा बैराज से गंगा में एक लाख 42 हजार 352 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कछला में मीटर गेज बढ कर 162,50 मीटर पर बना हुआ है। इसके चलते पहले से भरी गंगा के जलस्तर में यथास्थिति बनी हुई है। डूब क्षेत्र में स्थित वीर सहाय नगला, भमरौलिया, परशुराम नगला, खागी नगला आदि गांव बाढ के पानी से घिरे हुए हैं। बिजनौर और हरिद्धार से गंगा में छोडे जाने वाले पानी की मात्रा में मामूली गिरावट आने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक दो दिन में गंगा का जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा।