सहसवान। एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में पालिका और पुलिस प्रशासन ने अकबराबाद चौराहा, मुख्य बाजार जाने वाले मार्ग और मुख्य में अभियान चलाते हुए दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया। साथ ही ठेले खोमचे वालों को वहां से खदेड़ दिया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो कडी कार्रवाई की जायेगी। सोमवार शाम एसडीएम ज्योति शर्मा, नायब तहसीलदार विकास कुमार, सीओ प्रेम कुमार थापा, अधिशासी अधिकारी राम सिंह, कोतवाल पंकज लवानिया, सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां, अंसार हुसैन, खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में पुलिस और सफाईकर्मियों की टीम चौराहे पर पहुंची और नालों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण जेसीबी मशीन से हटवा दिया। हाइवे पर खडे ठेले वालों को भी पुलिस ने वहां से भगा दिया। चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। ईओ राम सिंह ने बताया कि चौराहे पर ठेले वाले दुकानों के आगे नाले पर खडे रहते हैं। इससे नालों की सफाई में दिक्कत आती है और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके बाद टीम नसरुल्लागंज रोड पर अतिक्रमण हटाती हुई मुख्य बाजार में पहुंची और अतिक्रमण हटवाया। ईओ ने बताया कि लगातार अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।