क दिन बिक जायेगा माटी के मोल,,,,,,,
बरेली । एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल,धीरे धीरे मचल ए दिले बेकरार,चलो सजना जहां तक घटा चले,तेरे आने की जब खबर पहुंचे जैसे गीतों एवं गजलों के साथ रविवार को बरेली के मशहूर संगीत ग्रुप “सुर के दीवाने” का “गोल्डन जुबली समारोह” गांधी नगर के ऑडिटोरियम में बहुत धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा अध्यक्ष, मानव सेवा क्लब, संरक्षक राजेश गौड़,संयोजक मुकेश कुमार सक्सेना एवं सुधा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया । सरस्वती वंदना मंजू अस्थाना ने मधुर कंठ से सुनाई तथा क्लब का गीत हम सुर के दीवाने हैं,,,मशहूर कवि राजेश गौड़ ने सुनाकर सब को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का सम्मान राजेश गौड़ जी ने हार पहनाकर,मुकेश सक्सेना ने शाल ओढाकर एवं आशीष मिश्रा ने क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर किया । मुख्य अतिथि ने ग्रुप के सदस्यों का सम्मान भी प्रतीक चिन्ह देकर एवं पटका पहना कर किया । सदस्यों ने रफी, किशोर, लता एवं मुकेश के गीत सुनाकर वातावरण संगीतमय कर दिया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । मशहूर कवि राजेश गौड़ जी ने अपनी मधुर आवाज में कविता सुनाकर सबका दिल जीत लिया । कार्यक्रम का मनोरंजक संचालन राजेश गौड़ एवं कर्नल सुधीर पाराशर ने किया । कार्यक्रम में आशीष मिश्रा, एस ए खान, अनूप जायसवाल, प्रकाश चंद्र सक्सेना,श्री राजेश सक्सेना, हेमंत शर्मा, राजीव अस्थाना, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेश कुमार, आशीष जौहरी, पीयूष श्रीवास्तव समेत बहुत लोगों ने गीत सुनाए l
अंत में ऐस ए खान ने कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने के लिए सबको हार्दिक धन्यवाद दिया और रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
