गौशालाओं की बदहाल स्थिति के विरोध में गौसेवकों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बरेली। जनपद की विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की बदहाल स्थिति को लेकर श्री गिरिराज गौ सेवा धाम से जुड़े गौसेवकों ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान गौसेवकों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गौशालाओं की व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। गौसेवक मोहित गोस्वामी ने बताया कि बरेली की कई गौशालाओं में गौवंश को पर्याप्त भोजन, स्वच्छ पानी, उपचार एवं उचित शेड की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पौष्टिक आहार के अभाव में गौवंश कमजोर हो रहे हैं और समय पर उपचार व देखरेख न होने से असमय मृत्यु तक हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद गौशाला संचालक और संबंधित अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
गौसेवकों ने कहा कि यह लापरवाही मुख्यमंत्री के गौवंश संरक्षण के संकल्प के विपरीत है। उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला एवं ब्लॉक मझगमा के ग्राम अनुरुद्धपुर स्थित सरकारी गौशाला की स्थिति को गंभीर बताते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देश देने की मांग की। ज्ञापन देने बालो में निर्दोष राठौर, शिवम , प्रेम, अमित ,उमेश कुमार , अमन, अनुराग नागर, राजा सिंह , अंशुल चतुर्वेदी, लालता प्रसाद , आकाश , निखिल , अभिषेक , नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
