महाठग कन्हैया गुलाटी पर बरेली में 17 मुकदमे, प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के मिलाकर करीब 35 मुकदमे दर्ज

बरेली। महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ पुलिस ने दिसंबर माह में 17 एफआईआर दर्ज की है, निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर झारखंड, यूपी अयोध्या, कासगंज, शाहजहांपुर, बरेली सहित करीब 35 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। महाठग कन्हैया गुलाटी लंबे समय से निवेशकों को रकम दुगना करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस जिसकी तलाश में जुट गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- निवेशकों से धोखाधड़ी करने के मामले में बरेली के अलग अलग थानों में कुल 17 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पूरे मामले के खुलासे के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गयी, इसके खिलाफ एक लुक आउट नोटिस जारी किया गया जिससे कही विदेश यात्रा पर न जा सके। जल्द ही इस मामले में आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed