बदायूँ के सेंट्रल मैथोडिड चर्च में सन्डे स्कूल भव्य रूप में मनाया गया,क्रिसमस के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया

बदायूँ। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च मेब आज की आराधना का संचालन सन्डे स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा एक्शन सॉन्ग गीत एवं स्कर्ट का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के द्वारा परमेश्वरi का स्किट कर गया।पास्टर सचिन रॉबिंसन ,पास्टर अभिषेक सिंह वह संडे स्कूल सुपरीटेंडेंट ईवजेलिना व अरनव भारती अरियना भारती भी मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर उत्साह से भाग लिया।

You may have missed