गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता हुई
बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में आज नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) के तहत प्राचार्या प्रो. सरला चक्रवर्ती के निर्देशन में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्या प्रो. सरला चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा। उनके विचार आज भी युवाओं को ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। एनएसएस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित काव्य पाठ में छात्राओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं एवं उनके व्यक्तित्व पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत कीं। वहीं भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुशासन, लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता एवं अटल जी के योगदान पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किए ।कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा सभी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की गई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की स्नेहा, प्रतीक्षा एवं तृतीय सेमेस्टर की रिया ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेश के साथ समाप्त किया गया।
