भाकियू का मालवीय आवास पर किसानों की मांगों के समर्थन में धरना जारी

बदायूं। मालवीय आवास गृह में तीसरे दिन भी किसानों की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा आज ज्ञापन में डिप्टी आर एमओ से सिटी मजिस्ट्रेट के यहां लगभग डेढ़ घंटा वार्ता चली वार्ता से जिला अध्यक्ष के साथ जो कमेटी गई थी वह संतुष्ट नहीं हुई ज्ञापन में अन्य मांगे थी जैसे ग्राम सभाओं पर जो सचिवालय बने हैं उन पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आधार कार्ड किसान सम्मान निधि बनाई जाए खतौनी के अंश निर्धारण ऑनलाइन के सभी कार्य सचिवालय पर हो तथा सप्ताह में एक दिन सचिब लेखपाल निश्चित रूप से बैठे जिस दिन बैठे हैं वह दिन सचिवालय पर अंकित कर दिया जाए
खाद के वितरण में पूरी वर्ष किसान परेशान रहा है किसान के लिए दो कट्टा ही मिलते हैं लाइन लगने पर यह प्रथा पूर्ण रूप से बंद की जाए किसानों को खाद उनकी जमीन के आधार पर दिया जाए जितनी भी सहकारी समितियां हैं वह पहले अपने क्षेत्र के किसानों को ही खाद वितरण करें
उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड अन्य बैंकों की तरह एक मुफ्त समाधान योजना का किसानों को लाभ दें
उघैती के शाखा प्रबंधक का किसानों की प्रति व्यवहार सही नहीं है उनके स्थान पर अन्य किसी शाखा प्रबंधक को भेजा जाए उनके द्वारा किसानों से पुरानी कृषि कार्ड पर भी सभी कागज मांगे जा रहे हैं जबकि किसानों के खतौनी में अंश तहसील प्रशासन द्वारा खराब कर दिए गए हैं ऐसी स्थिति में किसान खतौनी कहां से दे यदि उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो बदायूं में बहुत बड़ी पंचायत होगी ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार जिला प्रभारी झाझन सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह मंडल सचिव विनोद सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव जिला प्रवक्ता शाहिद अली नैयर अकबर खान रविंद्र सिंह दानवीर सिंह यादव हर चैनल वर्मा तहसील सहसवान प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव भगवान दास नरेंद्र यादव अशोक कल्याण सिंह राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह म्याऊं सुपरस्टार उर्फ राम प्रसाद सोनपाल ओमकार बिजेंदर शिवदयाल नसरीन बेगम हारून घोष आज दर्जनों किसान मौजूद रहेजय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार

You may have missed