उद्योग व्यापार मंण्डल के नवागत प्रदेश मंत्री विनोद गुप्ता का अभिनन्दन किया गया

बदायूँ। वैभव लान में मैरिज लॉन ओनर एसोसिएशन की बैठक हुई। मैरिज लान ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गुप्ता जी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया तथा संगठन के महामंत्री क्षितिज वैश्य द्वारा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का आभार व्यक्त किया तथा संगठन के संरक्षण क्षितिज रस्तोगी पर्ल लॉन ने कहा विनोद गुप्ता जी को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर संगठन एवं व्यापार मंडल को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि मैरिज लॉन ओनर्स एसोसिएशन के स्वामियों पर यदि पार्किंग की व्यवस्था न हो तो वह पूर्ण करले जिससे शादी बारात में जाम की स्थिति ना बने बैठक में अशोक कुमार गुड्डू लाल द्वारा रात्रि 10:00 बजे तक डीजे बंद करने पर शक्ति से अमल में ले जाने को कहा गया तथा अक्षत रस्तोगी राजमहल गार्डन द्वारा रात 9:00 बजे तक सभी पार्टी हर हाल में बारात लोन या बरात स्थल तक आ जाएं इस बात को कहा गया इसके अवसर पर डॉ अशोक पूनम लॉन, हिमांशु कुमार सिंह ,राहुल पैलेस जवाहर सपड़ा गोल्डन रिजॉर्ट, वसीम भाई महफिल ग्रीन, अब्दुल सलीम भाई रहमानी फॉर्म, माजिद भाई ट्यूलिप गार्डन ,अजहर भाई डायमंड लान ,आदि लोग उपस्थित रहे।

You may have missed