प्री कमीशन कोर्स कर डॉ श्रद्धा बनीं लेफ्टिनेंट*

बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता को शुक्रवार को ग्वालियर के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर में 75 दिवसीय प्री कमीशन कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय परिवार में तथा समस्त एनसीसी कैडेट्स में हर्ष व्याप्त है।


प्रशिक्षण अवधि में डॉ श्रद्धा गुप्ता के स्थान पर एनसीसी के कार्यवाहक प्रभारी रहे डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्री-कमीशन कोर्स 06 अक्टूबर से 19 दिसंबर 2025 तक चला जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर के एएनओ/जीसीआई के लिए कुशल युवा नेतृत्व, ड्रिल, हथियार, मानचित्र पढ़ने और व्यक्तित्व विकास का एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इन 75-दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रक्षा विषयों, शारीरिक फिटनेस, सामाजिक सेवा और साहसिक गतिविधियों को शामिल किया गया है, जो कैडेटों को अपने संस्थानों में युवा कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए आत्मविश्वासी, सक्षम अधिकारियों में बदल देता है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ श्रद्धा ने ड्रिल और शारीरिक प्रशिक्षण: बुनियादी गतिविधियां, आदेश, पीटी, योग, हथियार चलाने, राइफलें संभालने, मानचित्र से संबंधित कंपास, जीपीएस, फ़ील्ड सिग्नल का उपयोग करने के साथ आपदा प्रबंधन में निपुणता हासिल की है।
डॉ श्रद्धा गुप्ता की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ बबीता यादव, डॉ सचिन कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ जुनेद आलम, डॉ राशेदा खातून, डॉ प्रेमचन्द, संजीव शाक्य आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

You may have missed