युवाओं में है हर संभव कार्य कर दिखाने की श्रेष्ठ सामर्थ्य : ज्योति सिंह
बदायूं। कृषि इंटर कॉलेज अलीगंज चौकी मुजरिया में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों द्वारा लगाए गए तंबुओं का शहर आकर्षण का केंद्र रहा, अनुशासन, संगठन क्षमता और टीम भावना का जीवंत परिचय दिया। मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष मुजरिया श्रीमती ज्योति सिंह ने शिविर का निरीक्षण करते हुए स्काउट–गाइड के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही जीवन को सार्थक दिशा मिलती है। स्काउट–गाइड प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक तैयार करता है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं में हर कार्य को संभव कर दिखाने की श्रेष्ठ सामर्थ्य निहित है। आवश्यकता है तो केवल उत्कृष्ट चिंतन, दृढ़ संकल्प और सद्भावना की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेवा, साहस और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाकर महान लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में स्काउट के सीनियर वर्ग में सरदार भगत सिंह टोली प्रथम तथा चंद्रशेखर आजाद टोली द्वितीय स्थान पर रही। गाइड वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई कंपनी ने प्रथम, राधा कृष्ण ने द्वितीय और श्री कृष्णा कंपनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गाइड के जूनियर वर्ग में मां सरस्वती और विष्णु लक्ष्मी कंपनी संयुक्त रूप से प्रथम, मां गायत्री और राधा कृष्ण कंपनी द्वितीय तथा भारत माता कंपनी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में शिक्षक अवधेश शर्मा और जया सिंह निर्णायक रहीं।
विजेता टोलियों को मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा मेडल और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्काउट शिक्षक ज्ञान प्रकाश ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र, ऊषा यादव, गायत्री, संध्या आदि मौजूद रहीं।
