दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी थाने में दी तहरीर
बदायूं। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र बुध विहार कॉलोनी में रात करीब 1:00 बजे बाइक चोरी हो गई। बाइक मकान के सामने दरवाजे पर खड़ी थी। बाइक मालिक शिवम विद्युत विभाग में लाइनमैन है रात करीब 12:00 बजे वह ड्यूटी करके आया था। बाइक उसने मकान के सामने खड़ी कर दी रात 1:00 बजे बाइक चोरी हो गई शिवम ने थाने में तहरीर दी है बाइक Hero Splendor plus कंपनी की है बाइक नंबर यूपी 24 एपी 8404 मॉडल नंबर 2020 है।
