हाईस्कूल में मुस्कान,इंटर में खिलाड़ी बाबू रहे अव्वल
बिल्सी। यूपी बोर्ड परीक्षा में नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इण्टर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमें हाईस्कूल में मुस्कान यादव ने 92 फीसदी, रेषू वार्ष्णेय ने 90 फीसदी, प्रियाशु राठौर ने 88 फीसदी
अंक पाकर कालेज में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया है। इसी तरह इण्टरमीडिएट में विज्ञान
वर्ग में खिलाड़ी बाबू ने 87 फीसदी, वाणिज्य वर्ग में स्नेहा वार्ष्णेय ने 73 फीसदी और कला वर्ग में रोशनी ने
76 फीसदी अंक पाकर कालेज को टॉप रही है। विद्यालय के अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, प्रबन्धक सुरेश बाबू
गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा समेत स्टाफ ने सभी विद्यार्थीयो को शुभकामनाएँ दी है।
