उझानी।कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर घुमंतू जानवरों का झुंड जगह-जगह देखने को मिलते हैं।घुमंतू जानवर हाइवे पर सड़क जाम कर बैठ जाते हैं जिससे हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को खासा परेशानी होती है।घुमंतू जानवर एकत्रित होकर आपस में लड़ना भी शुरु कर देते हैं।अब तक कई वाहन सवार इन घुमंतू जानवरों से टकराकर गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं,लेकिन घुमंतू जानवरों की तरफ शायद किसी का ध्यान नहीं है।आज हालात यह है कि आप चाहे बरेली-मथुरा मार्ग पर चले जाये चाहे बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर हर जगह आपको घुमन्तू जानवरों का झुंड हाइवे पर देखने को मिल जायेगा जिससे वाहन सवारों को बचकर निकलना पड़ता है अगर वाहन चालक ने जरा सी लापरवाही बरती तो वह इनसे टकराकर घायल हो सकता है।
जगह-जगह गऊशालाएं मौजूद हैं फिर भी घुमंतू जानवर घूम रहे हैं।आखिर इस ओर जिम्मेवार लोगो का ध्यान क्यूं नहीं है जबकि सरकार गऊशालाओं पर काफी रूपया खर्च कर रही है।इन घूमन्तू जानवरो से सबसे ज़्यादा हादसे शाम व रात को होते हैं क्यूंकि रात में वाहन के सामने अचानक घुमंतू जानवर आ जाने से वाहन चालक वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाता है और घुमंतू जानवरों से टकराकर घायल हो जाता है।बदायूं-मथुरा मार्ग पर ग्राम छतुईया से लेकर बुटला वोर्ड व कछला के समीप घुमंतू जानवरों का हाइवे पर जमावड़ा लगा रहता है।