बदायूँ। महिलाओं की संस्था शेरनी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के दिवंगत जीवटदार युवा पत्रकारों के लगभग ३०० ऐसे मीडिया कर्मियों के आश्रितों को दस-दस लाख की सहायता देकर समयोचित प्रशंसनीय कार्य किया है। जिन्हे दायित्व के कारण कोरोना संक्रमण के चलते प्राण देने पड़े। डॉ लता मिश्रा ने कहा कि प्रजातंत्र का यह चौथा स्तंभ अति गंभीरता से दायित्व निभाता है।इंटरव्यू,प्रेस नोट,फोटोशूट, वार्ता,अस्पताल,पुलिस थाने,सर्वत्र जाने से खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि महिला मीडिया कर्मी भी पूर्ण तत्परता से कबरेज़ करती हैं। जिनका कार्य अति दुरूह है। डॉ लता मिश्रा ने याद दिलाया कि ओलंपिक में साक्षी मालिक,साइना नेहवाल,पीबी सिंधु ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में भी कुश्ती,तीरंदाजी आदि गेम्स की प्रैक्टिस कराई जाए