बदायूँ । सीबीएसई बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट कल घोषित हुआ था। इसमें बीआरबी माडल स्कूल के नमन गर्ग ९५.६० प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में सर्वाेच्च स्थान पर रहे इस वर्ष कक्षा – १२ मे कुल १२० बच्चे पंजीकृत थे जिसमें एक बच्चा अनुपस्थित रहा और बाकी सभी ११९ बच्चे अच्छेे नंबरों सेे उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का वर्ष २०२०-२१ का कक्षा १२वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें १२ बच्चे ९० से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। जिनमें नमन गर्ग ९५.६० प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाेच्च स्थान पर रहे, इसके बाद याशर आलम ९५.४० , दीपांशु मिश्रा ९५ , नैना भारद्वाज ९४.८ , उदित गुप्ता ९४.६ , शुभ वैश्य ९४.४, अंकिता सक्सेना ९४.२ , मो० सूफियान ९३.६ , मिलन सिंह राठौर ९३.६ , लक्ष्य कालरा ९२.४ , सारा सलीम ९१ एवं तुषार राज ९०.२० अंकां के साथ उत्तीर्ण हुए। २४ बच्चे ८० से अधिक अंको के साथ तथा बाकी सभी बच्चे ७० एव ६० की श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाइयाँ दी तथा जीवन में बनाये गये लक्ष्य को पाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या के साथ समस्त अध्यापकगण, बच्चे और उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।