जीलाँट पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा


बदायूॅं, सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12 के परिणाम मे जीलाँट पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा इस सत्र में कोविड-19 के चलते छात्र छात्राओं का परिणाम सीबीएसई के दिशा निर्देश के अनुसार 100 प्रतिशत रहा। सभी बच्चे परिणाम आने पर बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। छात्र शिवम सिंह ने विद्यालय टॉप किया। विद्यालय टॉप करने वाले छात्र ने बताया कि वह इसका श्रेय अपने अध्यापकों को देना चाहते हैं जबकि बाकी बच्चों मे 21 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में टॉप 10 में छात्र छात्रा में शिवम सिंह पहला, ज्योति वर्मा दूसरा, अंश मिश्रा तीसरा, अजय यादव चैथा, तालियां फातिमा पाॅचवा, भुवनेश यादव छठा, मंजू यादव सातवां, अभिषेक आठवां, नकुल गुप्ता नौवां, विजय राम, फाइका अगराज, आयुष सिंह ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय निदेशक अनिल बाबू ने सभी छात्र छात्राओं को सफलता प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय मे शोएब अयूब, अमरीश कुमार, शुभोधित वेलिंगटन, आशीष सक्सेना, मुरारी मोहन, तृप्ति सक्सेना, रिफत अख्तर आदि अध्यापकध्अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

You may have missed