उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने को लगी भीड़

उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का वैक्सीनेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही।वैक्सीनेशन कराने वाले अपने नंबर आने का इंतजार करने लगे।वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया साथ ही उनको दवाईयां भी दी गयीं।

शनिवार की सुबह से ही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले महिला-पुरुषो की भीड़ लगी रही।सरकार की तरफ से 18 प्लस के ऊपर टीके लगने के बाद से ही लोगों में टीकाकरण कराने की होड़ लग गई है और लोग टीकाकरण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला-पुरुषो के 321 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया।कोविड वैक्सीन लगवाने आए नगर के मौहल्ला गंज शहीदां निवासी चाँद मौहम्मद व इकबाल अहमद से जब वैक्सीन लगने के बाद पूछने पर उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद अब वह अपने आपको और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
कोविड वैक्सीन का टीका लगा रही स्टाफ नर्स पूजा साहू,स्टाफ नर्स जितेंद्र कुमार वर्मा,बी.एच.डब्लू शिशिर भारद्वाज,आर.वी.एस.के ममता शाक्य,फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार,ब्लड काउन्सलर कृति शर्मा ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया और कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की राय दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको दवायें दी गई।

You may have missed