उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में रहने वाले युवक को दवंगो ने घेरकर लाठी-डन्डों से प्रहार कर घायल कर दिया।युवक को पिटते देख लोगों ने उसे बचाया।घायल युवक की माँ ने मारने-पीटने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत कछला वार्ड नं० 10 निवासी सरोज देवी पत्नी स्व० नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उसी के वार्ड में रहने वाले योगेंद्र पुत्र कल्लू,अवधेश,राजेन्द्र पुत्र सुखपाल,गुडडो पत्नी राकेश दवंग किस्म के लोग हैं।आये दिन वह लोग हम लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं।कई बार मेरे लड़के राजीव के साथ पहले भी मारपीट कर चुके हैं।शुक्रवार की सांय उसका बेटा राजीव घर पर था कि तभी योगेंद्र,अवधेश,राजेंद्र,राकेश,बब्लू,गुडडो हाथों में लाठी-डन्डे लेकर उसके घर आ गये और उसके लड़के राजीव को सबने मिलकर लाठी-डन्डों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।मारपीट करने के बाद उसके बेटे को छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दी है।घायल राजीव की माँ सरोज देवी ने मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।