मदर एथीना स्कूल द्वारा ‘एकल गायन’ प्रतियोगिता का आयोजन
बदायूं। आज मदर एथीना स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘एकल गायन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय – ‘देशभक्ति’ था। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के साथ-साथ देश के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करते हुये अपनी देशभक्ति एवं देशप्रेम के विचारों से ओत-प्रोत किया। ऐसी मंत्रमुग्ध कर देने वाली रचनाओं की वीडियो बनाकर विद्यार्थियों ने विद्यालय द्वारा दिये गये लिंक पर अपलोड कीं। इन वीडियों में विद्यार्थियों द्वारा संगीत के नियमों का अनुपालन करते हुये पूरे स्वर, लय-ताल में भाव-विभोर करने वाली प्रस्तुति की गई। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर एवं सुनकर मन देशभक्ति की भावना से भर उठा और साथ ही कुछ बच्चों की गायन कला ने भी मन को मोह लिया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि आज का विद्यार्थी देश का उज्ज्वल भविष्य है, उसी के हाथों में देश के कल की बागडोर है। अतः उनमें देश के जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित करने के लिए तथा उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन आवश्यक है।

