पत्रकारो के उत्पीडन के खिलाफ आईरा की वैठक ,ज्ञापन सौपा

उत्पीडन फर्जी मुकदमो के खिलाफ नारे बाजी कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
विसौली । कस्वे के वुद्धा उपवन गेस्ट हाउस मे आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन( आईरा ) बिसौली तथा विल्सी कार्यकारणी की वैठक हुयी , जिसमे आईरा के मण्डल सचिव जनाव फरीद ईदरीशी ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंम्भ है जो स्वतंत्र है जिस प्रकार मीडिया संस्थानो पर छापे डालकर सच को दवाना तथा पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे लिखकर उत्पीडन करना सरकार वंद करे , सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के वजाय , दमननारी नीति में लगी है ।
आईरा वदायूं जिलाध्यक्ष ठा वेदपालसिंह ने कहा कि पत्रकारो तथा मीडिया संस्थानो को परेशान करना , पत्रकारिता के भविष्य के लिए शुभ संकेत नही हैं कार्यवाही से ऐसा लग रहा है कि केंद्र तथा राज्य की सरकारे मीडिया को दवाना चाहती है , लेकिन आईरा हमेशा पत्रकारो के हित के लिए संघर्ष करता रहेगा ।
आईरा बदायूं जिलासलाहकार देवेश मिश्रा ने कहा कि मीडिया को जव लोकतंत्र का चौथा स्वतंत्र स्तम्भ कहा गया है तो उसकी आजादी को क्यो छीना जा रहा है , जनतंन्त्र की रक्षा के लिए हमेशा पत्रकारो ने अपनी जान की परवाह न करके योगदान दिया है ,
आईरा पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे ,उत्पीडन के खिलाफ हमेशा साथ खडी है ,, पत्रकारो हित के लिए संघर्ष करती रहेगी ।
बैठक मे , वलभ्रद सिंह अखिलेश सोलकी ,राजेश मौर्या विजय गौतम अरिबन्द गुप्ता ने भी विचार रखे , कार्यक्रम आयोजक विल्सी तहसील अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह चौहान तथा बिसौली तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने सभी पत्रकार बन्धुओ का आभार व्यक्त किया । संचालन अखिलेश मिश्रा ने किया ,
वैंठक के वाद सभी पत्रकार जूलूस की शक्ल मे पत्रकारो के उत्पीडन के खिलाफ नारे वाजी करते उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर महामहिम के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि पत्रकारो व मीडिया संस्थानो के साथ हुयी दमनकारी घटनाओ ,छापे मारी, उत्पीडन हत्या जैसी घटनाओं को तत्काल रोका जाये ।
तथा देश के पत्रकारो ब मीडिया संस्थानो की सुंरक्षा सम्मान के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये ,
ज्ञापन देने वालो में मण्डल सचिव फरीद ईदरीश जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या भानूप्रताप सिंह अखिलेश मिश्रा आदित्य भदौरिया अरविन्द गुप्ता देवेश शंखधार जीशान विजय गौतम डा राजेश मौर्या दीपक बलभ्रद सिंह गौरव शंखधार ललित शर्मा योगेशकठेरिया शिवओम हरि मिश्रा शिव भारद्वाज इशायत अली शिशुपाल सागर नाजिम हुसैन आई एम खान सुनील मिश्रा मैजूद रहे