जीवन जीने के लिए पौधारोपण जरुरी है

29BDN-55

बिल्सी। आज नगर के मोहल्ला संख्या पांच में अखिल भारतीय खटीक समाज के अध्यक्ष उमेश चंद्र सूर्यवंशी समेत
पदाधिकारियों द्वारा नीम, पीपल, तुलसी आदि पौधों का रोपण कर जनमानस को पौधारोपण किए जाने का संदेश दिया।

उन्होने कहा कि वनों की लगातार कटाई से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण बढ़ रहे हैं। जिससे ग्लोबल वार्मिंग का
खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग स्वयं पौधे लगाएं और अपने
आस-पास रहने वाले लोगों एवं समाज को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा यह हम सभी का कर्तव्य है कि पानी
की एक-एक बूंद बचाएं, नदियां स्वच्छ करें और हम प्रकृति का दोहन कतई न करे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए
वृक्षारोपण पृथ्वी बचाने का सबसे अहम संदेश हैं। उन्होने कहा कि जीवन जीने के लिए पौधों का होना बहुत जरुरी है। क्योंकि
प्राणियों को सांस के लिए शुध्द वायु की जरुरत होती है। जो केवल हमें पौधे ही दे सकते है। धरती को यदि बचाना है तो हमें
पर्यावरण बचाना पड़ेगा, पेड़ लगाने पड़ेंगे। इस मौके पर गजेंद्र सूर्यवंशी, अनुज सूर्यवंशी, रितिक सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।