बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में आज बृहस्पतिवार को गांव में चकरोड डालने पंहुची टीम को गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद सूचना पर पंहुची पुलिस ने गांव के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उसके बाद चकरोड डालने का काम शुरु हो सका। ज्ञात रहे कि गांव के पश्चिम में आईटीआई कालेज और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल स्थित है। जहां पंहुचने के लिए लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए गांव के प्रधान लालाराम यादव ने दबे पड़े चकरोड और उसके बराबर नाले का निर्माण कराए जाने को लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन के सामने अपनी बात को रखा। जैसे ही आज तहसील से चकबंदी विभाग की टीम चकरोड डलवाने के लिए यहां पंहुची तो गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। जिससे काफी देर तक काम बाधित रहा। इसके बाद यहां कोतवाली से पुलिस पंहुच गई। जिसने गांव के लोगों को चकरोड के लाभ बताते हुए समझाया। जिसके बाद गांव के राजी हुए और पुलिस की मौजूदगी में चकरोड डालने का काम शुरू किया गया।