दो भाइयों के आत्मदाह प्रयास मामले में सपा ने जांच कमेटी गठित की
बदायूं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से परेशान होकर कल विकास भवन में दो सगे भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया।इस घटना की सम्पूर्ण सच्चाई की जांच के लिये जिला स्तर पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी में जिला सचिव प्रभाकर शर्मा,बिसौली विधानसभा अध्यक्ष मनोहर सिंह,सदस्य जिला पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह,जिला सचिव पप्पू पाल नामित किये गए हैं।
जांच कमेटी स्थलीय निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करके अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौपेंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी।
