गाजियाबाद। आज के दौर में कोविड-१९ महामारी ने लोगो के जीवन में बहुत बुरा प्रभाव डाला हैं। लोगो के जीने के तौर तरीके बिलकुल बदल चुके हैं। दुनिया भर के लोग अकेलेपन को महसूस कर रहे हैं और लोगो का एक दूसरे से मिलना ,परिवार के साथ घूमने जाना ,साथ में मनोरंजन करना ,यह सब एक डर के माहोल में तब्दील हो चुका हैं। ऐसे समय में यूनिवर्सल स्पिरिचवैलटी एंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने स्वामी अद्वैतानन्द के साथ संवाद के लिए ३० जुलाई शाम ०६ः०० से ०७ः०० बजे लोगो को आमंत्रित किया हैं, जिसमे कोविड-१९ महामारी में निजी जिंदगी में हो रही परेशानियों का हल जान सकते हैं। यूनिवर्सल स्पिरिचवैलटी एंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के इस संवाद में सभी यह सीख सकते हैं कि कैसे कोविड-१९ जैसी वैश्विक महामारी में भी आप अपने मन को शांत रख सकते हैं ? ,कैसे ध्यान में रह सकते हैं ? और कैसे अपनी इस भागदौड़ वाली तनाव से भरी जिंदगी में जश्न मना सकते हैं ? कोरोना वायरस ने लोगो की जीवन शैली पूरी तरह से बदल दी हैं और लोगो के दिमाग में बहुत से नाकारात्मक प्रभाव डाले हैं, जिसकी वजह से लोगो में तनाव पैदा हो गया हैं। भागती- दौड़ती जिंदगी में अचानक से ब्रेक लग जाने से लोगो के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा हैं जिस वजह से लोगो के मन में चिंता , डर और अकेलेपन जैसी स्थिति पैदा हो गयी हैं । इन सभी परेशनियों का हल यूनिवर्सल स्पिरिचवैलटी एंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन का यह संवाद दूर करेगा ।