हाजी रईस अहमद ने चादरपोशी की

बदायूं। उद्योगपति एवं समाजसेवक हाजी रईस अहमद ने शाह विलायत बदरुद्दीन औलिया ( छोटे सरकार ), सुल्तानउल आरफीन साहब (बड़े सरकार) की सत्तर्मी के मौके पर चादर पोशी की। उन्होंने मुल्क में शांति और अमन के लिए दुआ मांगने के साथ ही सपा सांसद आजम खान की अच्छी सेहत के लिए भी दुआ की।