उझानी हाइवे पर कार-टैम्पो में भिड़न्त में चार घायल,रैफर
उझानी।नगर के बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने टैम्पो में जोरदार ट्क्कर मार दी जिससे टैम्पो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।राहगीरों ने घट्ना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
वृहस्पतिवार की सुबह बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शेखूपुर निवासी जयपाल (59) पुत्र जयसिंह,हरपाल (45),विद्यावती (60) पत्नी सुल्तान,रूपेश पुत्र हरपाल शेखूपुर से टैम्पो द्वारा सहसवान गमी में शामिल होने जा रहे थे वह टैम्पो से जैसे ही थाना उझानी के बरेली-मथुरा हाइवे पर बरी बाईपास पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे टैम्पो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टैम्पो से निकालकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने जयपाल,हरपाल,विद्यावती व रूपेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

