बदायूं बना तालिबान, आनर किलिंगः भाइयों ने बहन का गला रेता

पिता व दो भाइयों ने कोतवाली के गेट पर बहन को उतारा मौत के घाट
प्रेम के बदले बहन को मौके पर दी मौत की सजा
लव मैरिज करने वाला पिता बेटी के प्रेम विवाह करने पर बना जल्लाद
दो हमशक्ल पिता व एक मां की संतान थी युवती
एक सप्ताह में आनर किलिंग के दो मामलों से बदायूं दहला
कहीं बदायूं में तालिबानी विचारधारा तो नहीं पनप रही
मौके पर मौत की सजा देने की बढ़ रही प्रवृति घातक
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में चार दिन के अंदर बुधवार रात एक बार फिर ऑनर किलिंग की वारदात हो गयी। युवती की कोतवाली से चंद कदम दूर उसके भाइयों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब युवती अपना 161 का बयान दर्ज कराने दातागंज कोतवाली जा रही थी। युवती के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पिता मौके से फरार हो गया। इस मामले में युवती के पति की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना कोतवाली दातागंज क्षेत्र की है।
दातागंज इलाके के गांव में रहने वाली युवती लगभग दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। उस वक्त वह नाबालिग थी, परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ नाबालिग को बहला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दो साल तक उसका कोई पता नहीं लग सका। बालिग होने पर शादी की और हाईकोर्ट के आदेश पर युवती दातागंज कोतवाली में इस मामले में बयान दर्ज कराने जा रही थी। सूचना पर एसएसपी संकल्प शर्मा दातागंज कोतवाली पहुंचे और पूरी तहकीकात की। एसएसपी संकल्प शर्मा ने बयान दर्ज कराने जाना और कोतवाली के समीप हत्या की पुष्टि की है।
साल २०२१ में पिछले दिनों वह बालिग हुई तो उसी युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। जबकि बाद में दोनों हाईकोर्ट में पेश हुए। हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि युवती का 161 का बयान कराकर उसकी इच्छा के मुताबिक स्वतंत्र किया जाये। वह बयान दर्ज कराने कोतवाली जा रही थी। तभी यह वारदात हुई।
कोतवाली परिसर में कत्लेआम की चर्चा
इधर चर्चा यह भी है कि युवती की हत्या कोतवाली परिसर के भीतर हुयी थी। वह बुधवार दिन में ही कोतवाली पहुंच गई थी। पुलिस ने गुरुवार को उसका बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की बात कही थी। इसी दौरान परिजन उसे मनाने के बहाने कोतवाली पहुंचे और मौत के घाट उतार दिया। सीओ ने बताया की घटना कोतवाली गेट के पास हुई है बाकी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीओ ने कोतवाली के अंदर हत्या होने से इंकार किया है।
चार दिन पहले भी हुई आनर किलिंग की घटना
चार दिन पहले बिल्सी थाना क्षेत्र में भी एक किशोरी की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या की थी। किशोरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह प्रेमी के घर जाने की जिद पर अड़ी थी। तभी पिता ने तमंचे से उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।
युवती के दो पिता की हैरतअंगेज कहानी
दातागंज में कोतवाली गेट पर मारी गई महिला अर्चना के परिवार की कहानी भी कम दिलचस्प नही है, महिला की एक सगी माँ अनीता भारती है, लेकिन दो पिता चंद्रपाल और कुंवरपाल है। दोनों सगे जुड़वां भाई हैं।दोनों दिखने में हमशक्ल हैं और एक जैसे कपड़े पहनते हैं साथ ही काम भी दोनों के एक जैसे हैं।यहां तक कि सोते भी साथ ही हैं।दोनों ने आम सहमति से अनीता भारती से सामूहिक विवाह किया। बताया जाता है कि अनीता से दोनों की लव मैरिज हुई थी और कई बार मीडिया ने इस दिलचस्प किस्से को लाइव प्रसारित भी किया था। इतना ही नही दोनों जुड़वां भाई राजनैतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार भी करते थे और हमशक्ल होते हुए खूब चर्चाओं में रहते थे।खुद लव मैरिज करने वाले पिता को पुत्री का प्रेम विवाह पसंद नहीं था।