बी0एस0ए0 ने बुलाई शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल की बैठक

बदायूं।आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक संघ के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमे बी0एस0ए0 ने सर्वप्रथम पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं अपने जीवन के महत्वपूर्ण संस्मरण साझा करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य करने वालो का सदैव सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक ही समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु संग़ठन से सहयोग की अपेक्षा की गई। जिस पर संजीव शर्मा द्वारा शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण एवं शिक्षकों के मान-सम्मान बनाये रखने की अपेक्षा के साथ संगठन की ओर से बी0एस0ए0 डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह को सहर्ष सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रान्तीय प्रचार मंत्री/जिला संयोजक संजीव शर्मा एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके विकास क्षेत्रो की
समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमे प्रोन्नत वेतनमान एवं लंबित चयन वेतनमान पत्रावलियो, अवशेष नवनियुक्त शिक्षको के जुलाई माह का वेतन निर्गत करने, नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर, डी0बी0टी0 डाटा फीडिंग आदि में आ रही समस्याओं आदि पर चर्चा भी हुई।
जिस पर बी0एस0ए0 द्वारा त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण करने हेतु सम्बंधित पटल सहायक को निर्देशित किया।

इस दौरान जिला सह-संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह, अरविंद दीक्षित, दामोदर सिंह, सुशील चौधरी, माधव सिंह, ब्रजेश यादव, रामसेवक वर्मा,
यतीन्द्र शर्मा, सुरेंद्र पटेल, कैलाश यादव, के0पी0 सिंह, मधुकर उपाध्याय, संजय यादव, अशोक यादव, मुकेश कुमार, गुरुचरण दास, तरग़ीब दानिश, आफाक अहमद, राजेश यादव, राधा बल्लभ उपाध्याय, अशोक गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सलमान खान, आयुष भारद्वाज समेत समस्त विकास क्षेत्रो के पदाधिकारी मौजूद रहे।