आलाअधिकारियो ने साहसवान प्रमोद इंटर कालेज की जांच के आदेश का दिया आश्वाशन धरना प्रदर्शन किया खत्म

बदायूं।आज युवा मंच संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों के हित में बदायूं जिला अधिकारी महोदय कार्यालय के बाहर प्रमोद इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द कराने के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के द्वारा शिक्षा को व्यवसाय बनाते हुए 81 विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर ब्लैकमेल कर फेल कर दिया गया है युवा मंच संगठन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पीड़ित छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी महोदय कार्यालय के बाहर ट्यूशन खोरी बंद करो, छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे, प्रमोद इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करो, डीएम साहब न्याय दो के नारों के साथ धरना दिया l

इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा की जिलाधिकारी महोदय बदायूं के कार्यालय पर प्रदर्शन करना मजबूरी बन गया था सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने इतना दूषित माहौल कर दिया है कि जो जो विद्यार्थी विद्यालय के अध्यापकों से ट्यूशन पड़ता है उसे पास कर दिया जाता है और उसे पहले से ही पेपर लीक कर कर दे दिया जाता है जिससे मैं अपनी तैयारी कर लेता है जो बच्चा गरीब और असहाय है जो पैसे देने में असमर्थ होता है पिटीशन नहीं पढ़ पाता है इस वजह से उसको फेल कर दिया जाए इसी के चलते 9वीं व 11वीं लगवा 81 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया और धमकी दी जा रही है कि तुम्हारा कैरियर तब्हा कर देंगे शिक्षा के मंदिर में व्यवसाय का खेल चल रहा है लेकिन छात्रों के छात्रों के साथ शोषण युवा मंच संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा इसी संदर्भ में आज जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया जिसे अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म किया गया जिसमें कहा गया की जांच की जाएगी विद्यालय के विरुद्ध उच्च कार्यवाही की जाएगी l
संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा है कि अगर बधाई दूसरा प्रशासन में इसमें ठोस कदम नहीं उठाएगा यह तो विद्यार्थियों के साथ लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री दरबार फरियाद की जाएगी l
इस मौके पर रोशन यशीन नकवी एडवोकेट ध्रुव देव गुप्ता, अमन मयंक शर्मा पुष्पेंद्र मिश्रा, विराज पाठक, सुमित शर्मा, रमन पटेल, अनुज कुमार, फरदिन, असद खान यश ऋतिक शाहरुख फरदीन संजय करण कुशाग्र सोहेल फरदीन संजय करण मोहम्मद हसनैन मोहम्मद अमन टीटू उमेश अभय सलमान उमेश मशहूर तालिब शोएब हसनैन अमित राजेश यश कुमार अंकुर सानू मोहित दिलीप हिमांशु श्रीवास्तव अमित आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे l