पुलिस ने युवक को अवैध चाकू के किया गिरफ्तार,भेजा जेल

उझानी।नगर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक बस अडडे के पास युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा।पुलिस को आते देख युवक ने भागने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आयी।पुलिस ने युवक के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है।कानूनी कार्यवाही के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।

बुधवार की रात एस.आई दिगम्बर सिंह हमराह कांस्टेबिल सौरभ गश्त पर थे।नगर में गश्त के दौरान जब वह कछला रोड पुराने बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा था।युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,लेकिन एस.आई दिगम्बर सिंह व कांस्टेबिल सौरभ बंसल ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आये।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोरपाल पुत्र गोविन्द निवासी मौहल्ला गद्दी टोला थाना उझानी बताया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।