जो राजनैतिक पार्टी आगनवाड़ी कर्मचारी को नियमित करेगी आगनवाड़ी उस पार्टी को सपोर्ट करेगी : गुलाव सिंह

IMG-20210728-WA0056

बदायूं।अखिल भारतीय आगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की प्रदेश स्तरीय वैठक तुलसी कम्पलैक्स – वुलाकी अडडा लखनऊ में आयोजित हुई । वैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाव सिह ने कहा कि जो भी राजनैतिक पार्टी आँगनवाड़ी कर्मचारी के लिए नियमित करेगी । उस पार्टी के लिए पूरे प्रदेश की लगभग 4 लाख आगनवाड़ी परिवार तन मन धन से सपोर्ट करेंगे । आज इस भीषण महगाई में आगनवाडी कार्यकत्री मात्र 5500/रुपया, एंव आगनवाड़ी सहायिका मात्र 2750/ रुपया मे अपना परिवार कैसे चलाती है । यह तो उसी से पूछो । अगले महीने एक प्रतिनिधि मण्डल आदित्य नाथ योगी मुख्य मत्री उत्तर प्रदेश से आगनवाड़ी की समस्या को लेकर मुलाकात करेगा अगर शीघ्र ही समस्याओ का समा धान नही हुआ तो सितम्बर महीने में लखनऊ में विशाल धरना/प्रदर्शन किया जायेगा । प्रमुख मांग आगनवाडी वहिनो को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, आगनवाड़ी से मुख्य सेविका पद पर प्रमोशन, स्वय सहायता समूह का दखल हटाना, सभी आगनवाडी कार्यकत्री को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराना, तथा रीचार्ज का पैसा का भुगतान कराना, जो आगनवाडी केन्द किराये पर चल रहे है उनका किराया का भुगतान कराया जाये । इस मौके पर प्रदेश संरक्षक ओम प्रकाशसिह प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गीता शुक्ला राष्ट्रीय सलाहकार माया शकर , जिला अध्यक्ष बदायू राजेश कुमार सक्सेना मण्डल अध्यक्ष कप्तानसिह जिला अध्यक्ष वाराणसी रेनू सिह, जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी उर्मिला सिंह संभल जिला अध्यक्ष वेदपाल यादव आगरा जिला अध्यक्ष बच्चू सिंह, गाजीपुर जिला अध्यक्ष नन्द लाल यादव आदि प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह जानकारी लखनऊ वैठक में भाग लेकर आये राजेश कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष बदायू ने दी सगठन की अगली बैठक 31 जुलाई को आसफपुर ( बदायू ) में होगी ।