बीआईएमटी. कालेज के छात्र ने विश्वविद्यालयी वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
बदायूँ । बी.आई.एम.टी. कालेज के बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र अक्षय शंखधार ने बरेली में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित हुयी, वेट लिफ्ंिटग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग के 71 किलो.ग्राम. वर्ग मे स्वर्ण पदक जीत कर अपने महाविद्यालय तथा बदायूँ का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण महाविद्यालय में खुशी तथा गर्व का माहौल है। छात्र अक्षय शंखधार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनांे, कालेज प्रबंधन व अपने कठिन परिश्रम को दिया है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही महाविद्यालय की मेधावी छात्रा वंशिका मनचंदा ने बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता था, और अब अक्षय शंखधार ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय निदेशक अक्षज रस्तोगी द्वारा छात्र अक्षय शंखधार को सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर बरेली के महापौर डा0 उमेश गौतम की गरिमामयी उस्थिति रही उन्होने भी छात्र अक्षय शंखधार को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा कि यह दोनो स्वर्ण पदक विजेता दर्शातंे हैं कि हम अपने विद्यार्थियों को सर्वोत्तम तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलों मे भी उचित मार्गदर्शन व उत्तम सुविधाए प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हं।

निदेशक आशीष सिंधल ने कहा कि छात्र अक्षय ने महाविद्यालय ही नही वरन् बदायूँ जिले का नाम भी रोशन किया है, महाविद्यालय प्रंबधन छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। निदेशक विकास आहूजा ने छात्र अक्षय की इस उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देते हुये उन्हे जीवन में ऐसे ही विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं मे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय डीन अरविन्द कुमार गुप्ता ने छात्र अक्षय शंखधार को शुभकामनाए देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास, कठिन परिश्रम, अनुशासन द्वारा ही अक्षय शंखधार ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। महाविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
