रोटरी क्लब ऑफ बरेली वेस्ट व पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से ब्लड डोनेशन कैंप, पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली वेस्ट द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन विद्यार्थी ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता, क्योंकि यह किसी जरूरतमंद की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है। इस बार रक्तदान शिविर के लिए पुलिस विभाग से सहयोग का अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। रोटेरियन विद्यार्थी ने पुलिसकर्मियों के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा के ऐसे कार्य ही मानवता को मजबूती देते हैं। रक्तदान करने बालों में

You may have missed