बजरंग ब्लास्टर क्रिकेट टीम ने 58 रनों से अपना तीसरा लीग मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया

बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के जीएस हीरो जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग के आज दो मैच खेले गए पहला मैच बजरंग ब्लास्टर बनाम रॉयल चैलेंजर्स के मध्य खेला गया जिसमें बजरंग ब्लास्टर ने अभी तक के टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाया 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया 6 विकेट करवाते हुए जिसमें सर्वाधिक स्कोर आयुष कुमार ने 72 रन 40 गेंद में तीन छक्के 10 चौके लगाएं कृष्णा सक्सेना ने 50 रन 41 गेंद में 7 चौकों के साथ जड़े अभिषेक कश्यप ने 27 रन 13 गेंद में दो छक्के दो चौके लगाए रॉयल चैलेंजर्स के सफल गेंदबाज रहे हिमांशु दो विकेट ओजस दो विकेट लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने तेजी से 6 ओवर में 52 रन बनाए और 18.3 ओवर में खेलते हुए 144 रनों पर सभी विकेट गिर गए

जिसमें दक्ष मिश्रा ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 64 रन 48 गेंद में हिमांशु 20 रन ऋतिक 19 रन कृष्णनव ने 12 रन बाकी बल्लेबाज चल न सके बजरंग ब्लास्टर के गेंदबाजों ने सदी हुई गेंदबाजी करते हुए अंशुल चौहान ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके कुणाल पाल ने चार ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए अरुण कृष्णा गोविंद यादव ने एक-एक विकेट लिया बजरंग ब्लास्टर ने 58 रनों से अपना तीसरा लीग मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया 6 अंकों के साथ अगले राउंड में पहुंच गई मैन ऑफ द प्लेयर आयुष कुमार घोषित किए गए इसी के साथ दूसरा मैच साइन ब्लास्टर बनाम सुपर किंग के मध्य खेला गया साइन ब्लास्टर के कप्तान विशाल राजपूत ने टॉस जीतकर कर पहले खेलते हुए 18.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए 156 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें सानिध्य यादव 22 रन विशाल दर्शन हर्षित लाज पटेल 16 रन आशीष गुप्ता 10 रन सुपर किंग के सफल गेंदबाज निशांत ने तीन विकेट निष्कर्ष को दो विकेट ओम हरि प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला और तीन विकेट रन आउट हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 पॉइंट चार ओवरों में 118 रन पर सभी विकेट पवेलियन वापस चले गए जिसमें ओम हरि यादव ने कुछ देर संघर्ष किया 23 गेंद में 46 रन जिसमें पांच छक्के तीन चौके लगाए निष्कर्ष ने 17 रन तीन विकेट स्टंप किए गए लाज पटेल चार ओवर में 23 रन 4 विकेट सानिध्य यादव दो ओवर 9 रन 3 विकेट लाज पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया आज के मैच की अंपायरिंग वसीम उल हसन और छोटू ने की । साइन ब्लास्टर ने 38 रनों से अपना मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर रविंद्र सक्सेना अध्यक्ष दीपक सक्सेना युद्धवीर सिंह यादव रोहित शर्मा रामपाल यादव इस मैच को देखने वाले चांदनी शर्मा वैशाली और करिश्मा शर्मा संगठन के सचिव संतोष बाबू शर्मा ने बताया कल भी दो मैच खेले जाएंगे।

You may have missed