सोमवार को अंतिम क्षणों में हुई बिकवाली और बड़े ट्रिगर की अनुपस्थिति के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई, जिससे बीएसई सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 84,900.71 पर और एनएसई निफ्टी 108.65 अंक टूटकर 25,959.50 पर बंद हुआ। निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में देरी और सप्ताह की शुरुआत में कमजोर संकेतों के चलते सतर्क रहे, हालांकि आईटी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में तेल कीमतों में गिरावट के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले 46 पैसे मजबूत होकर 89.20 पर बंद हुआ, जबकि ब्रेंट क्रूड लगभग एक प्रतिशत फिसलकर 61.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूरोपीय बाजार हरे निशान पर रहे, जबकि एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व जैसे शेयर कमजोर रहे, जबकि टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और इंफोसिस में बढ़त दर्ज की गई।