छत्तीसगढ़ (Raipur) के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहां चर्चा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शहर के एक होटल में रुका हुआ था और कथित तौर पर यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस के अनुसार, जावलपुर निवासी युवक की इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती हुई थी और दोनों शादी करना चाहते थे। होटल में शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि अत्यधिक खुराक या अनियंत्रित सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, इसलिए बिसरा संरक्षित कर रायपुर लैब भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट एक से दो माह में आएगी। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे शक्तिवर्धक उत्पाद बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेने चाहिए, यह ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट लाकर हार्ट अटैक या ब्रेन में रक्त प्रवाह रुकने जैसी जानलेवा स्थिति पैदा कर सकते हैं।