बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से देओल परिवार समेत पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर है। उम्र संबंधी बीमारियों के कारण धर्मेंद्र कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, बाद में घर पर ही उनका इलाज जारी था। सोमवार 24 नवंबर 2025 को उनकी हालत बिगड़ने के बाद निधन की सूचना सामने आई। फिल्मकार करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा कि एक युग का अंत हो गया। धर्मेंद्र के घर के बाहर अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था और अपने अंतिम दिनों तक वे फिल्मों से जुड़े रहे। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ होगी, जिसमें उन्होंने शहीद आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल के पिता की भूमिका निभाई है। अगस्त्य नंदा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।