ईपीएस-95 पेंशनर्स ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
बरेली। ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सक्सेना और ओ पी शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और बताया कि देश में 81 लाख वृद्धि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए पिछले 9 वर्षों से लगातार संघर्ष करते चले जा रहे हैं सांसद हेमा मालिनी से मथुरा में 4 मार्च 2020 को संगठन का सिस्ट मंडल मिला था तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं के लिए यथाशीघ्र कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा, उसके साथ-साथ केंद्रीय श्रम मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री से भी अनुरोध किया गया था लेकिन मुद्दे अभी भी अनसुलझे हुए हैं मांग पत्र में उन्होंने न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 करने, ई पी एस 95 पेंशनर्स को और उसकी पत्नी को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए, ईपीएस 95 के पेंशनर्स को वास्तविक वेतन के आधार पर उच्च पेंशन का लाभ दिया जाए जन सेवा निर्मित कर्मचारियों को ई पी एस 95 में शामिल नहीं किया गया है उनको ₹5000 प्रतिमाह का भुगतान किया जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 200 से ढाई सौ पेंशनर्स मौत के मुंह में समाए जा रहे हैं और अभी तक उनकी समस्याओं को कोई समाधान नहीं किया गया है उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने बालो में ओपी शर्मा ,सुनील कुमार सक्सेना, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना, सुशीर कुमार उपाध्याय, मक्खन लाल , भजन लाल मौर्य , रामपाल आदि मौजूद रहे।
