मुजरिया- बिल्सी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइको में टक्कर मारी,युवक की मौत,एक घायल

मुजरिया। मुजरिया बिल्सी मार्ग पर ग्राम फैतुल्लागंज के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइको में टक्कर मार दी। जिसमे बाइक पर सवार श्यामपाल निवासी ग्राम मटकुली थाना मुजरिया की मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल है जो हाथरस निवासी है जिनमे से एक व्यक्ति का नाम गौरव है । घायलो को सीएचसी बिल्सी भर्ती कराया गया है।

You may have missed