बिल्सी। अपनी ही प्रेमिका की अश्लील फोटो को वायरल करने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आज कोतवाली पुलिस ने एक युवक को वायरल करने में प्रयोग किए गए सेलफोनों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज निवासी एक युवक उझानी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवक ने युवती के पासवर्ड से उसकी आईडी खोलकर उसके अश्लील फोटो को फेसबुक के मैसेंजर से चुरा लिया। साथ ही उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। पिछले जुलाई माह में उक्त युवक ने प्रेमिका की कुछ अश्लील फोटो को वायरल कर दिया। जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिसके बाद बिल्सी कोतवाल में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल ने विवेचना के दौरान इसके कुछ साक्ष्य जुटाएं। आज बुधवार को नगर के बदायूं बस स्टैंड के पास आरोपी युवक को पुलिस ने वायरल करने में प्रयोग में लाए गए दो सेलफोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।