बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव खैरी, नगलाडल्लू, नगला जाटान, सतेती, सिरासौल, बांसबरोलिया, बेहटा गुंसाई, गुधनी, दिधौनी, दीननगर शेखपुर, मिश्रीपुर मुकईया, रायपुर बुजुर्ग, वैन, अगोल, सिध्दपुर चित्रसैन आदि गांवों के किसान इन दिनों बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी अघोषित कटौती की समस्या से जूझ रहे है। वही क्षेत्र में कम बरसात होने के कारण क्षेत्र के किसानों की खेतों में खड़ी अपनी फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है। जिसकी बजह से उनकी फसले सूख रही हैं। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के किसानों ने अपनी इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत न कराया हो। मगर उन्होने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण यहां बिजली की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिससे उनमें रोष है। उन्होेने डीएम से शीघ्र अघोषित कटौती बंद कराए जाने की मांग की है।