बिल्सी। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सादातनगर ढकनगला में दंबगों द्वारा बार-बार खेत की मेढ़ तोड़ कर शांतिभंग करने के आरोप में आज बुधवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह ने तीन लोगों को शांतिभंग में तहसील से जमानत न देकर उन्हे जिला कारागर भेजा है। जिससे क्षेत्र के किसानों में खासा हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के गांव सादातनगर ढकनगला निवासी इब्राहीम पुत्र ईदे, आसिफ पुत्र इब्राहीम ने बुद्धिया पत्नी हरिनरायण एवं दुर्गपाल पुत्र लायकराम ने गांव उदयवीर की भूमि गाटा संख्या-273 की मेढ क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक लेखपाल द्वारा बन्धवाने के उपरान्त फिर से तोड़ कर गांव में शांति भंग करने की कोशिश की। जिसके बाद आज इस्लामनगर पुलिस आज तीनों आरोपियों को शांतिभंग की कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत हुई। जिसके बाद एसडीएम ने तीनों दंबगों को स्थानीय स्तर पर जमानत न देते हुए जिला कारागार बदायूँ में निरूद्ध रखने के लिए भेजा है।