बदायूं में छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब भर कर रखने वाले गैर समुदाय के चार छात्र गिरफ्तार

बदायूं। थाना उसहैत पुलिस ने आज आरोपी इशरत निवासी वार्ड नं0 07 कस्बा व थाना उसहैत, मो0 अहमद निवासी वार्ड 0 नं 02 कस्बा व थाना उसहैत, साबिर अली निवासी वार्ड नं0 08 कस्बा व थाना उसहैत, शराफत निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना उसहैत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दे शिवसेवक द्वारा थाना उसहैत पर लिखित तहरीर दी गयी कि श्रीमती चमेली देवी हायर सेकेण्ड्री स्कूल में तीन गैरसमुदायों के छात्रों द्वारा हिन्दु छात्राओं की पानी पीने की बोतल में पेशाब भरकर उनके बैग में रख दी गई । इस सम्बन्ध में थाना उसहैत पुलिस ने शिवसेवक की लिखित तहरीर के आधार पर 03 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

You may have missed