मुतवल्लियों की मदद के लिए दरगाह पर लगाया गया वफ़्क़ हेल्प कैंप

बरेली। हुक़ूमत द्वारा वफ़्क़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन उम्मीद पोर्टल पर दर्ज़ करने की प्रकिया चल रही है। जिसकी आखिरी तारीख 05 दिसम्बर है। मस्जिदों,मदरसों,दरगाहों,खानकाहों,कब्रिस्तानों व मकतब के बहुत से मुतवल्लियों ने जानकारी के अभाव में अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए है। इसकी मदद के लिए आज दरगाह आला हज़रत परिसर में तहरीक ए तहफ्फुज सुन्नियत(टीटीएस) की ओर से दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां की सदारत (अध्यक्षता) में वक्फ हेल्प कैंप लगाया गया। वफ़्क बोर्ड को ऑर्डिनेटर बरेली हाजी फैज़ मंसूरी व आलेनबी ने बताया कि कैंप में बहुत से ऐसे लोग आए जिनके पास संपत्तियों के कागज नहीं थे। उनको मशवरा दिया गया कि वो अपने कागज़ तलाशे।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि कैंप में बहेड़ी,आंवला,मीरगंज,नवाबगंज समेत शहर भर से लगभग 200 मुतावल्ली पहुंचे। प्रदेश के अन्य जिले कानपुर,शाहजहांपुर,मुरादाबाद, पीलीभीत,आगरा,झांसी आदि से फोन कॉल आई। जिन्हें वफ्फ संबंधित जानकारी दी गई। वहीं जो लोग अपने कागज़ साथ लाए थे उनके तुरंत अदनान हुसैन और इशरत नूरी ने उम्मीद पोर्टल पर संपत्ति दर्ज़ कराई। जो लोग रह गए है उन्हें सलाह दी गई कि वो लोग दरगाह द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर राब्ता(सम्पर्क) कर सकते है। वहीं 24 नवम्बर दिन पीर(सोमवार) को अगला कैंप काकर टोला स्थित छः मीनारा मस्जिद में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लगाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9897070701
इसके अलावा सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी से अपील करते हुए कहा उम्मीद पोर्टल के अलावा देश के कई सूबे में एसआईआर की भी प्रकिया चल रही है। बीएललो घर घर जाकर फॉर्म उपलब्ध करा रहे है। लोग जल्द से जल्द फॉर्म भर कर जमा करे।
कैंप में शाहिद नूरी,मुजाहिद रज़ा,परवेज़ नूरी,सय्यद माजिद,अदनान हुसैन,औरंगज़ेब नूरी,काशिफ सुब्हानी,अजमल नूरी,इशरत नूरी आदि मौजूद रहे।

You may have missed