बदायूं। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जो किसान प्याज के लिए इच्छुक है वह कार्यालय में आकर सम्पर्क करके अपना आवेदन कर सकते हैं। खरीफ प्याज की बुवाई का समय चल रहा है खरीफ प्याज बोने से किसान अच्छा उत्पादन कर सकते हैं और आपकी फसल तीन माह में तैयार हो जायेगी और बाजार में आ जायेगी, जिससे अच्छा लाभ मिलने लगेगा। जहां किसान की प्याज की बुवाई नवम्बर में शुरू होती है और अक्टूबर नवम्बर में प्याज की किल्लत हो जाती है उस समय सर्दी के मौसम में प्याज की अधिक मांग होती है और प्याज का उत्पादन ज्यादा नहीं हो पाता है। इस लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को निःशुल्क प्याज का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जो किसान खरीफ में प्याज लगाना चाहते हैं, यह बुवाई का समय चल रहा है। पहले वह नर्सरी तैयार कर सकते हैं और नर्सरी करने के बाद निश्चित ही उनको अच्छा लाभ प्राप्त होगा और खरीफ प्याज की खासियत यह होती है कि उनकी गूल बनाकर लगाना पड़ता जिससे कि बरसात में नुकसान न हो और बहुत अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। अपनी खसरा खतौनी और आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के अपना आवेदन कर सकते हैं। चूंकि बदायूं का लक्ष्य कम है जो किसान पहले आयेंगे उनको ही लाभ दिया जाना सम्भव हो सकेगा तथा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर ही कार्य किया जा रहा है।