तेज बारिश के चलते कच्चा मकान ढहने से पति-पत्नी की मौत, समेत दो बकरियों की मौत

download

कानपुर।  शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर गांव में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया. सुबह 4:00 बजे के आसपास कच्चा मकान तेज बारिश के चलते गिर गया.

जानकरीं के अनुसार मृतक राकेश कुमार मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट भरता था. गांव में थोड़ी सी जमीन पर उसने कच्चा घर बना रखा था. मृतक राकेश कुमार और पत्नी रामसखी को नहीं मालूम था कि रात की नींद के बाद उनकी जिंदगी का सबेरा नहीं होगा. गांव वालों को हादसे की  जानकारी उस वक्त हुई जब एक किसान अनिल अपने घर के बाहर निकला तो उसने देखा की सामने का कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया है. इसके बाद अनिल ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित किया. सभी ग्रामीणों ने मिलकर तत्काल मलबा हटाने का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद जब तक मलबा हटाया गया तब तक पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी.

वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही मौके पर तहसीलदार व लेखपाल भी पहुंच गए.