जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल क्यारा एवं बीबीएल के बाल वैज्ञानिक का दबदबा

बरेली । राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित 53 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को हुई संपन्न प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु पारासरी तथा जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया । प्रतियोगिता का मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत था तथा सात उप विषय चिरस्थाई कृषि , कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प , हरित ऊर्जा , उभरती हुई प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा जल संरक्षण एवं प्रबंधन थे। प्रतियोगिता तीन संवर्गों जूनियर संवर्ग , सीनियर संवर्ग तथा अध्यापक संवर्ग में संपन्न हुई ।जूनियर संवर्ग में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र , सीनियर संवर्ग में कक्षा 10 व 11 के छात्र तथा अध्यापक संवर्ग में अध्यापकों ने टी एल एम आधारित प्रदर्श /प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया । निर्णायक समिति में सूर्य प्रताप सिंह डाइट बरेली, मोना शर्मा के डी ई एम इण्टर कॉलेज ,सीनियर सवंर्ग की निर्णायक समिति में नमिता त्रिपाठी तथा वीर बहादुर राजकीय इंटर कॉलेज बरेली रहे। । जबकि जूनियर संवर्ग की निर्णायक समिति में नीतू यादव आर्य पुत्री इंटर कॉलेज बरेली , सुधीर कुमार सुभाष इंटर कॉलेज ऑवला , सना इरफानी राजकीय इंटर कॉलेज बरेली तथा धनंजय वर्मा श्री गुलाबराव इंटर कॉलेज बरेली से रहे । प्रदर्शनी में जनपद के 70 विद्यालयों के 150 बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्श/मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया ।
अध्यापकों व बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बाल वैज्ञानिको के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहां की बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रदर्श के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा उन्हें मंडल व राज्य स्तर पर चयनित होने की शुभकामनाएं दी । जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने मॉडल में मौलिकता एवं वैज्ञानिक नवाचार पर बल दिया तथा छात्रों से आवाहन किया कि वह ऐसे मॉडल बनाएं जो मितव्ययी तथा समाज के लिए उपयोगी हों । जूनियर वर्ग के नॉन वर्किंग मॉडल के उप विषय चिरस्थाई कृषि में गवर्नमेंट हाई स्कूल कियारा की सुहानी पांडे प्रथम व बीबीएल अलखनाथ ब्रांच की अग्रिमा शंखधार द्वितीय, उप विषय कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में बी बी एल की रिद्धिमा भाटिया प्रथम व गवर्नमेंट हाई स्कूल क्यारा के प्रियांशु सिंह द्वितीय, उप विषय हरित ऊर्जा में बी बी एल के दर्शित प्रथम व अब्दुल हमीद कॉलेज के हुस्न द्वितीय, उप विषय उभरती हुई प्रौद्योगिकी में बीबीएल की अहाना एवं इसी कालेज की साक्षी गुप्ता द्वितीय, उप विषय मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में गवर्नमेंट हाई स्कूल की मुस्कान सिंह व राम भरोसे लाल इंटर कॉलेज की उपासना सिंह द्वितीय, उप विषय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में बी बी एल वर्तिका चौधरी व गवर्नमेंट हाई स्कूल क्यारा की सुरभि द्वितीय तथा उप विषय जल संरक्षण एवं प्रबंधन में अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के अल नूर फातिमा प्रथम , महावीर प्रसाद इंटर कॉलेज की स्नेहा द्वितीय स्थान पर रही ।
जूनियर वर्ग के क्रिया करी मॉडल में उप विषय चिरस्थाई कृषि में आर्मी पब्लिक स्कूल के चिराग गंगवार प्रथम व श्याम सुंदर इंटर कॉलेज की अंजलि कश्यप द्वितीय, उप विषय कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में बी बी एल की सलोनी पांडे प्रथम व आर्मी पब्लिक स्कूलके अंक मिश्रा द्वितीय, उप विषय हरित ऊर्जा में आर्मी पब्लिक स्कूल के शौर्य दुबे व बी बी एल पब्लिक स्कूल के प्रखर सिंह द्वितीय, उप विषय उभरती हुई प्रौद्योगिकी में बी बी एल के कृष्ण सक्सेना प्रथम व मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के कृष प्रजापति द्वितीय, उप विषय मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में जय नारायण कॉलेज के सत्यांश पटेल प्रथम व विष्णु इंटर कॉलेज के प्रियांशु दीक्षित द्वितीय , उप विषय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध जौहरी प्रथम व बी बी एल के आयुष्मान श्रीवास्तव द्वितीय एवं उप विषय जल संरक्षण एवं प्रबंधन में गवर्नमेंट हाई स्कूल दलपतपुर के युवंश मौर्य प्रथम व भारत इंटर कॉलेज के विपिन मौर्य द्वितीय रहे । सीनियर वर्ग में उप विषय कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के लव भारद्वाज प्रथम व विष्णु इंटर कॉलेज के सत्यम सक्सेना द्वितीय, उप विषय उभरती हुई प्रौद्योगिकी में सेक्रेड हार्ट के सहज यादव प्रथम व दरबारी लाल इंटर कॉलेज बरेली के मोहम्मद उवैस द्वितीय , उप विषय मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की उम्मे कुलसुम प्रथम , साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज के उम्र द्वितीय, उप विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में अल्मा मेटर के अवनी गुप्ता प्रथम व मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के चेतन तिवारी द्वितीय तथा उप विषय जल संरक्षण एवं प्रबंधन में मेथाडिस्ट कॉलेज की अंकिता क्रिस्टोफर प्रथम व दरबारी लाल इंटर कॉलेज के अंकित कुमार द्वितीय रहे । अध्यापक संवर्ग में उप विषय स्थाई कृषि में गुलाब राय इंटर कॉलेज के डॉक्टर रजनीश कुमार प्रथम, उप विषय कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प मे जी जीआईसी पैगा की निशा कश्यप प्रथम, उप विषय हरित ऊर्जा में यूपी एस के कल्पवृक्ष रस्तोगी प्रथम व स्त्री सुधार इंटर कॉलेज की अंकि सारस्वत द्वितीय , उप विषय मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की तुबा प्रथम व आर्मी पब्लिक स्कूल की सुरभि श्रीवास्तव द्वितीय तथा उप विषय जल संरक्षण एवं प्रबंधन में जीजीआईसी पैगा की शिवांगी सिंह प्रथम रही । जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने अध्यापकों से आवाहन किया कि वे भी टी एल एम आधारित प्रोजेक्ट में अधिक संख्या में प्रतिभाग करें । जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने मुख्य अतिथि, विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों तथा छात्रों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की योगिता, रजनी सिंह, रश्मि यादव, दीक्षा शर्मा, नेहा बंसल, एकता शर्मा, प्रीति गुप्ता तथा शिप्रा यादव सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।